Posts

Showing posts from May, 2018

Mothers day 2018 hindi

*मेरी प्यारी माँ* ===माँ तुमने मुझे जन्म दिया पता नही कितने दुख सेह करके मुझे पालन पोषण करके बड़ा किया ==माँ तूही है वो जिसने मुझे छोटे से बड़ा किया ==तूही है जिसने मुझे बोलना चलना बैठना लिखना सिखाया ==तुम ने ही मुझे हर दुख का सामना करना सिखाया मेरी हर ख्वाहिश पूरी की जो मैं मांगती थी इसलिए माँ तुम मेरी जान हो कहते है कि माँ के पैरो के नीचे जन्नत होती है ये बात सच है दुनिया मे कोई अपना नही होता सिर्फ एक माँ के सिवा और मैं जब जब बीमार हुई चाहे रात हो या दिन तब तब तुम ने मेरी परवाह की खुद की परवाह हो या न हो मगर बच्चो की परवाह जरूर करती है। इस लिए कहते है वो होते है किस्मत वाले जिनकी🌼 माँ 🌼 होती है।❤ 💜 आई लव यू सो मच mom 💜