Keel muhase aur pimples kaise door karen

   :: कील मुहासे और पिम्पल्स दूर करने के उपाय::

"दोस्तो आजकल हरकोई कील मुहासे और पिम्पल से परेशान होता है। और उन्हें दूर करने के लिए कई तरह के उपाय भी करता है पर कभी कभी सही उपाय न करने की वजह से ये और बढ़ते जाते है तो आज आपको हम सही उपाय बतायेगें जिससे आप जल्द से जल्द इस परेशानी को दूर कर सके"।।
   
                 

1_भाप की सहायता से~
 पानी को गर्म करके इसके भाप में चेहरे को धोये, इससे दबी हुई कील, मुहासे बाहर निकल जायेंगे और चेहरे की गंदगी साफ होती है और त्वचा में से तेल भी बाहर निकल जाता है और हमारी त्वचा की सफाई होती है।।

2- गुलाब की पत्तियों से~
गुलाब की कुछ पंखुडियां ले और उन्हें अच्छी तरह से पीस ले, पीसकर इनमे निम्बू मिला ले और इसे अपने चेहरे पर अच्छी तरह से गिसे और 30 मिनट के बाद साफ़ पानी से धो लीजिए।।

3- नीम की पत्ती से~
 नीम, इसके पत्ते को पीसकर उनमे हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाये और इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाये | सूख जाने पर धो ले, इससे कुछ ही दिन में आपके पिम्पल्स कील आदि गायब हो जायेंगे । और नीम तो वैसे भी एन्टी बायोटिक गुड़ से भरपूर होती है।।

4- नारियल का तेल~

नारियल के तेल में लहसुन डालकर गर्म करे, उसके बाद तेल को छान ले और इसमें हल्दी मिलाकर दाग वाली जगह पर लगाये।।

5- संतरे का छिलका~
संतरे के छिलके को सुखाकर उसका पाउडर बना ले और पेस्ट बनाकर चेहरे पर मलिये, इससे आपके पिम्पल साफ़ होने लगेंगे और थोड़ेदिन में ही फायदा नजर आने लगेगा ।।

6- टूथपेस्ट से- थोड़ा सा टूटपेस्ट लेकर उंगलियो की सहायता से कील मुहासे वाले स्थान पर लगाए धीरे धीरे फायदा दिखने लगेगा।।

तो दोस्तो आपको हमारे ये उपाय कैसे लगे हमे जरूर बताएं धन्यवाद।।।।

 




Comments

Popular posts from this blog

Stylish mehndi design for festivals

चाइनीस फ्राइड राइस कैसे बनाये बनाने की विधि (chinese fried rise bnane ki vidhi)

Facial karne ke tips