आलू का भरता बनाने की विधि (Aalu ka bharta banane ki vidhi )
आलू का भरता बनाने की विधि (Aalu ka bharta banane ki vidhi )
दोस्तो आलू किसे पसन्द नही होता। आलू की भी तरह तरह की रेसिपी होती है । कुछ लोगो को भर्ता बहुत पसंद होता है । तो आज हम आपको बताएंगे कि स्वादिष्ट आलू का भर्ता कैसे बनाये ।
2 लोगों के लिये।
सामग्री-
आलू / 4
नमक / स्वादनुसार
लाल मिर्च पावडर / स्वादानुसार
हल्दी / 1/2 चम्मच
गरम मसाला / 1/2 चम्मच
काली मिर्च / 1/2 चम्मच
धनिया पत्ती / 3 चम्मच
हींग / चुटकीभर
कटा हरा प्याज़ / 1/2 कप
लहसुन पेस्ट / 1चम्मच
जीरा / 1/2 चम्मच
उरद दाल / 1/2 चम्मच
कोकोनेट मिल्क / 1/3 कप
तेल / 2 चम्मच
सरसों / 1 चम्मच
बटर / 1 चम्मच
बनाने की विधि।
फ्रेंड्स सबसे पहले आलू को धो के उबाल लें। फिर छिलका छीलकर उसे मैश कर ले। फिर एक पैन में कोकोनेट मिल्क और बटर डाले। और धीमी आँच पर बटर के पिघलने तक गर्म करें। मिश्रण को उबलने न दे वर्ना कोकोनेट मिल्क फट जायेगा। फिर इस मिश्रण को आलू वाले मिश्रण में डालें। और अच्छी तरह से मिलाएं। फिर एक बड़े पैन में तेल गर्म करें और उसमें सरसों डाले। जब सरसों चटकने लगे तो पैन में जीरा और उरद दाल डाले। दाल के सुनहरा होने तक भूने। फिर लहसुन को पैन में डालें और सुनहरा होने तक भूने। अब इसमें हरा प्याज़ डाले और सुनहरा होने तक भूनें। अब इसमें लाल मिर्च पावडर , हल्दी पावडर, गरम मसाला, और एक चम्मच पानी डालें। एक या दो मिनट भूने। अब आलू वाला मिश्रण पैन में डालकर मिलाये। अब एक , दो मिनट पकाकर गैस ऑफ कर दे। अब हरि धनिया की पत्ती से सजाकर सर्व करें ।और खुद भी खाये।
So freinds apko ye recipe kaisi lagi hme zaroor bataye like or comment krke.....
दोस्तो आलू किसे पसन्द नही होता। आलू की भी तरह तरह की रेसिपी होती है । कुछ लोगो को भर्ता बहुत पसंद होता है । तो आज हम आपको बताएंगे कि स्वादिष्ट आलू का भर्ता कैसे बनाये ।
2 लोगों के लिये।
सामग्री-
आलू / 4
नमक / स्वादनुसार
लाल मिर्च पावडर / स्वादानुसार
हल्दी / 1/2 चम्मच
गरम मसाला / 1/2 चम्मच
काली मिर्च / 1/2 चम्मच
धनिया पत्ती / 3 चम्मच
हींग / चुटकीभर
कटा हरा प्याज़ / 1/2 कप
लहसुन पेस्ट / 1चम्मच
जीरा / 1/2 चम्मच
उरद दाल / 1/2 चम्मच
कोकोनेट मिल्क / 1/3 कप
तेल / 2 चम्मच
सरसों / 1 चम्मच
बटर / 1 चम्मच
बनाने की विधि।
फ्रेंड्स सबसे पहले आलू को धो के उबाल लें। फिर छिलका छीलकर उसे मैश कर ले। फिर एक पैन में कोकोनेट मिल्क और बटर डाले। और धीमी आँच पर बटर के पिघलने तक गर्म करें। मिश्रण को उबलने न दे वर्ना कोकोनेट मिल्क फट जायेगा। फिर इस मिश्रण को आलू वाले मिश्रण में डालें। और अच्छी तरह से मिलाएं। फिर एक बड़े पैन में तेल गर्म करें और उसमें सरसों डाले। जब सरसों चटकने लगे तो पैन में जीरा और उरद दाल डाले। दाल के सुनहरा होने तक भूने। फिर लहसुन को पैन में डालें और सुनहरा होने तक भूने। अब इसमें हरा प्याज़ डाले और सुनहरा होने तक भूनें। अब इसमें लाल मिर्च पावडर , हल्दी पावडर, गरम मसाला, और एक चम्मच पानी डालें। एक या दो मिनट भूने। अब आलू वाला मिश्रण पैन में डालकर मिलाये। अब एक , दो मिनट पकाकर गैस ऑफ कर दे। अब हरि धनिया की पत्ती से सजाकर सर्व करें ।और खुद भी खाये।
So freinds apko ye recipe kaisi lagi hme zaroor bataye like or comment krke.....

Comments
Post a Comment