Khane me mirch kam karne ke tips (खाने में मिर्च ज्यादा हो जाये तो उसे कम करने के उपाय)

Khane me mirch kam karne ke tips (खाने में मिर्च ज्यादा हो जाये तो उसे कम करने के उपाय)

दोस्तों कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि खाना बनाते समय मिर्च बहुत तेज़ हो जाती है तो तीखा खाना खाया नही जाता और फिर तो बस खाना खराब ही होता है और साथ मे हमारा मूड भी तो इतनी टेन्शन लेने की जरूरत नही है । इन आसान टिप्स से खाने में मिर्च कम  की जा सकती है।

टिप्स-
अगर खाने में ज्यादा मिर्च मसाला पड़ गया है तो उसे संतुलित करने के लिए थोड़ा पानी  मिलाएं।

खाने में मिर्च कम करने के लिए खटाई भी कारगर है।

खाने के तीखेपन को नीम्बू की कुछ बूंद डालकर भी कम कर सकती है। औऱ चाहे तो सिरके की कुछ बूंद से भी कम कर सकती है।

इसके अलावा आप मीठे का सहारा भी ले सकती है जैसे- शहद या सोया सॉस से भी खाने के तीखे पन को कम कर सकती है।

So friends kaise lage apko ye tips hme comment or like karke bataye....



Comments

Popular posts from this blog

Stylish mehndi design for festivals

चाइनीस फ्राइड राइस कैसे बनाये बनाने की विधि (chinese fried rise bnane ki vidhi)

Facial karne ke tips