Apni body language ko behtar banaye
आज के दौर में जिंदगी का कंपटीशन केवल पढ़ाई के दम पर नहीं जीता जा सकता है। जिंदगी में आगे निकलने के लिए कुछ अलग और खास बनने की जरूरत होती है और यह झलकता है आपकी पर्सनालिटी से जो भीड़ में होते हुए भी आपको भीड़ से अलग बना देती है। फ्रेंड्स मैंने डॉ विजय अग्रवाल की बुक "स्टूडेंट और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट" पढ़ी जो मुझे बहुत ही अच्छी लगी और उसमें एक पार्ट था बॉडी लैंग्वेज का जिसमे बहुत अच्छे पॉइंट्स दिए हुए थे मैं उनमे से कुछ पॉइंट्स आपके साथ शेयर कर रही हूं। ~ हमारी हर चेष्टा में सक्रियता और तस्वीर दिखाई देनी चाहिए ऐसा नहीं लगना चाहिए कि हम आलसी हैं सामने वाले को ऐसा नहीं लगना चाहिए कि हम उस क्यों पीछा कर रहे हैं हमारी हर गतिविधि में प्रफुल्ल लता झलक चाहिए । ~जब भी हम किसी के सामने जाए सामने वाले को या महसूस होना चाहिए कि हमारा ध्यान उसी पर है यानी कि हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम उसका विशईयू्वास अर्जित कर सकें। ~ सामने वाली की गरिमा का सम्मान करना चाहिए और हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए हमारी हर गतिविधि से या लगना चाहिए कि हम उसकी पूरी रेस्पेक्ट कर रहे हैं। ~हमारी ...