Bina mackup sundar dikhne ke gharelu tips (बिना मेकअप सुंदर दिखने के टिप्स )

        बिना मैकअप सुंदर के घरेलू उपाय

फ्रेंड्स हर लड़की की चाहत होती है कि वह सुंदर दिखे ।इसके लिए आप तरह-तरह के टिप्स भी करती होंगी और मेकअप का सहारा भी लेती हैं पर दोस्तों मेकअप वाली खूबसूरती चंद घंटों की होती है और इससे हमारी स्किन को नुकसान भी पहुंचता है ।तो इसलिए अगर आप चाहती हैं कि आपकी खूबसूरती बिना मेकअप के बनी रहे तो अपनाएं ये आसान से घरेलू टिप्स ।

: होठों के लिए -
दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि आपकी होंठ गुलाबी बने रहें तो लिप बाम का प्रयोग करें। चाहे तो नारियल का तेल भी लगा सकती हैं इससे आपके होंठ गुलाबी होंगे और मॉश्चराइजर रहेंगे।

: डार्क सर्कल के लिए-
 फ्रेंड्स डार्क सर्कल आपके चेहरे की खूबसूरती को बिगड़ते हैं तो इसके लिए आप आलू के रस में बदाम या नारियल के तेल मिलाकर मसाज करें और पर्याप्त नींद लें फिर आपके डार्क सर्कल्स-धीरे जाते रहेंगे।

: ड्रेस सेंस -
दोस्तों आप हमेशा ऐसी ड्रेस का चुनाव करिए जो आपकी हेयर स्टाइल और बॉडी स्किन कलर से मैच करें ।

: पलकों के लिए-
 दोस्तों आप अपनी पलकों के लिए मस्कारा की जगह वैसलीन लगाएं इससे आपकी पलकें घनी और खूबसूरत बनी रहेंगी। आप चाहे तो ऑलिव ऑइल भी यूज़ कर सकती हैं ।

: मेकअप रिमूव करने के लिए-
 फ्रेंड्स अपने चेहरे से मेकअप उतारने के लिए सबसे उपयुक्त है नारियल का तेल इस से आप आसानी से अपना मेकअप रिमूव कर सकती हैं रुई की सहायता से धीरे-धीरे अपना मेकअप रिमूव करें।

: चेहरा धोए पानी से-
 दोस्तों हमें दिन में कम से कम 2 बार और रात में सोने से पहले चेहरा जरूर धोना चाहिए आपके चेहरे की सारी गंदगी साफ हो जाएगी और चेहरा दिखेगा फ्रेश।

: दूध का प्रयोग करें -
जी हां दोस्तों दिन में एक बार अपने चेहरे को दूध से कॉटन की सहायता से चेहरा साफ करें इससे आपके चेहरे की गंदगी साफ हो जाएगी

तो फ्रेंड्स देखा आपने आप बिना मेकअप के भी सुंदर त्वचा पा सकती हैं वह भी घरेलू उपाय  के जरिए से इससे आपकी त्वचा को कोई नुकसान भी नहीं होगा और आपकी त्वचा अंदर से खूबसूरत हो जाएगी ।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Stylish mehndi design for festivals

चाइनीस फ्राइड राइस कैसे बनाये बनाने की विधि (chinese fried rise bnane ki vidhi)

Facial karne ke tips