Khurduri skin thik karne ke gharelu upay

      स्किन का खुरदुरापन दूर करने का घरेलू उपाय

फ्रेंड्स आजकल बहुत से लोगो को तरह तरह की स्किन प्रोब्लेम्स का सामना करना पड़ता है फिर उसे ठीक करने के लिए तरह तरह की चीज़ हम अपने फ़ेस पर लगाते है है। फिर भी हमे फायदा नही मिलता है और कई बार तो हमे स्किन प्रोब्लेम्स के सेलूशन भी नही पता रहते है तो आज हम आपको खुरदुरी स्किन की प्रॉब्लम का सोलुशन बताएंगे। वो भी घरेलू उपाय से तो आइए जानते है हमे किस चीज़ की जरूरत पड़ेगी।

सामग्री :

: कार्न फ़्लोर / 2 चम्मच
: शहद / 1 चम्मच
: दालचीनी पावडर / आधा चम्मच
: दही / 3 चम्मच

कैसे बनाये पेस्ट___फ्रेंड्स एक बाउल लीजिये फिर उसमें सारी सामग्री मिलाकर अच्छे से पेस्ट तैयार कर लीजिए । इस पेस्ट को चेहरे पर लगाये और गोलाई से मसाज करें । 15 या 20 मिनेट लगाने के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो डालें । दोस्तो आपको ये विधि 15 दिन तक लगातार करनी होगी । फिर अपने आप आपकी स्किन का खुरदुरा पन दूर हो जाएगा और आपकी स्किन बेहतर हो जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

Stylish mehndi design for festivals

चाइनीस फ्राइड राइस कैसे बनाये बनाने की विधि (chinese fried rise bnane ki vidhi)

Facial karne ke tips